E-RUPI kya hai ? ,India to get new digital payment mode

E-RUPI

भारतीय सरकार ने एक नया डिजिटल पेमेंट का सुविधा निकाला है जिसका नाम दिया गया है E-Rupi. यह इसीलिए निकाला गया है ताकि गवर्नमेंट मॉनिटरी सपोर्ट दे सके देश के जनता को सुरक्षित तरीके से.

यह डिजिटल पेमेंट मेथड में बेसिकली एक प्रीपेड वाउचर यीशु किया जाएगा सभी जनता को अपने अपने मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद.

किसी के बैंक खाते में कैश डालने के बजाय, एक प्रीपेड E-Rupi वाउचर एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर के रूप में लोगो के मोबाइल नंबर पर दिया जाएगा.

इस QR code or SMS voucher को लोग, रिडीम कर सकते हैं, कोई भी डिजिटल पेमेंट, या कार्ड के बिना अपने सर्विस प्रोवाइडर के पास जाकर.

इस चीज का सबसे बड़ा सुविधाएं यह है कि लोगों को कोई भी डिजिटल पेमेंट मेथड, ऐप, या इंटरनेट बैंकिंग जानने की जरूरत नहीं है. लोग अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भेजो क्यूआर कोड आया है, उसके मदद से ही सभी काम कर सकते हैं. और सभी सुविधा ले सकते हैं.

केंद्र सरकार केंद्रीय बैंक RBI की डिजिटल करेंसी लाने की योजना पर काम कर रही है और e-RUPI की लांचिंग से देश में डिजिटल पेमेंट्स इंफ्रा में डिटिजल करेंसी को लेकर कितनी क्षमता है, इसका आकलन किया जा सकेगा.

कौन-कौन से बैंक यह सुविधा दे रही है:-

State Bank of India, ICICI Bank, HDFC Bank, Punjab National, Axis Bank, and Bank of Baroda.

E-RUPI
image-times of india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *