15 जुलाई 2021 से खोल सकती है महाराष्ट्र के स्कूल. उसी स्कूल को खोलने की अनुमति दिया गया है जिस एरिया में पिछले 1 महीने में कोई भी covid-19 केसेस नहीं पाया गया है.
स्कूल खोलने के लिए कोविड-19 गाइडलाइन को मानना पड़ेगा हर एक स्कूल को. क्लास 8 से लेकर 12 क्लास के स्टूडेंट के लिए स्कूल खोला जाएगा.
COVID-19 Guidelines For Reopening of Schools(स्कूल खोलने की गाइडलाइन)
1. हर एक क्लास में 15 से 20 स्टूडेंट से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
2. हर एक स्टूडेंट के बीच में 6 feet का दूरी होना चाहिए.
3. सभी स्टूडेंट के लिए mask पहनना कंपलसरी है.
4. अगर किसी भी स्टूडेंट में कोविड-19 कुछ भी लक्षण दिखाई दिया तो उनको घर वापस भेजा जाएगा.
5. सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के हर एक covid-19 गाइडलाइन को follow किया जाना चाहिए.