बिहार में 12 जुलाई 2021 से खोल सकते हैं सभी स्कूल ,कॉलेज

बिहार में 12 जुलाई 2021 से खोल सकते हैं सभी स्कूल कॉलेज. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूल खोलने का परमिशन दिया है.

12 जुलाई 2021 से खोल सकते हैं सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज.50 % बच्चों को लेकर खोलना पड़ेगा स्कूल कॉलेज ऐसा निर्देश दिया गया है.

Chief Secretary of Education (Bihar) Sanjay Kumar, ने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया है,”#bihar is opening its universities, colleges, and class 11th and 12th with 50% attendance on alternate days and full COVID safety protocol.”(sic)

हर एक टीचिंग ,नन टीचिंग स्टाफ और उसके साथ बच्चों को वैक्सीनेशन हो जाना चाहिए. हर एक स्कूल, कॉलेज में कोरोना के गाइडलाइन को फलो किया जाना चाहिए, ऐसा निर्देश दिया गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *