करगिल विजय दिवस 2021 :लद्दाख में जलाए गए 559 दीपक | Kargil Vijay Diwas 2021

भारत हर साल 26 जुलाई ‘करगिल विजय दिवस’ मनाता है. इस दिन का खासियत यह है कि 1999 साल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने जीत हासिल की थी. इसीलिए हर साल इस दिन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और पूरा देश उन सब सेना को सम्मान देते हैं.

रविवार को तोलोलिंग, टाइगर हिल और दूसरी बड़ी लड़ाईयों को याद किया गया और इसी के साथ लद्दाख में द्रास क्षेत्र में करगिल युद्ध स्मारक पर 559 दीपक जलाए गए.

60 दिनों तक चले इस युद्ध में शहीद हुए भारत के सैनिकों को ‘करगिल विजय दिवस’ में याद किया जाता है.

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तोलोलिंग की तिलहटी में स्थित स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए जाएंगे ‘करगिल विजय दिवस’  के इस मौके पर.

कोरोना के कारण, इस साल सेलिब्रेशन थोड़ा कम की जाएगी ‘करगिल विजय दिवस’  मैं. आर्मी ऑफिशियल ने न्यूज़ एजेंसी को कहा है की कोरोना के चलते ‘करगिल विजय दिवस 2021’ मैं सेलिब्रेशन थोड़ी कम की जाएगी.

तोलोलिंग, टाइगर हिल और दूसरी बड़ी लड़ाईयों को रविवार को याद किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि में लद्दाख के द्रास क्षेत्र में कारगिल युद्ध स्मारक पर 559 दीपक जलाए गए.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *