
भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर गायक और एक्टर पवन सिंह अपने सोशल मीडिया पर अनाउंस करते हुए कहा कि ‘Baarish Ban Jaana’ गाने की भोजपुरी वर्शन रिलीज कर चुकी है यूट्यूब पर.
‘Baarish Ban Jaana’ गाना रिलीज की थी यूट्यूब पर कुछ दिन पहले जहां देखे गए थे मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री शाहिद शेख और हिना खान. हिंदी में गाना इतना हिट हुआ है कि मेकर्स ने निर्णय लिया है इस गाने को भोजपुरी में रिलीज करने की.
गाने का टीजर रिलीज कर चुका है यूट्यूब पर और जल्दी गाना भी रिलीज किया जाएगा. भोजपुरी वर्शन में यह गाना गाया है पवन सिंह और पायल देव.
पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए लिखा,”इस मौसम के सुपरहिट गाने #BaarishBanJaana के भोजपुरी version की पहली झलक! 😍❤️🌧️Teaser out now only on the @vyrloriginals YouTube channel.@payaldevofficial @realhinakhan @shaheernsheikh @kunaalvermaa @meetsumeet18 @adityadevmusic”.(sic)