
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में , हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा चल रही है.
भवानी ने दिव्यानी और पुलकित को अपना कर लिया है यह देख कर पहले से ही दर्शकों के मन में संदेह था.
असल में भवानी ने मर्जी से उनको अपनाया नहीं है बल्कि उनको बता है कि उस घर का उत्तराधिकारी और कोई नहीं बल्कि दिव्यानी और उसकी बेटी होने वाली है.
भवानी को पता चलता है कि कुल कितने दिव्यानी के बेटी को ऑर्फनेज से छुड़ाकर लेकर आया है. इसीलिए भवानी का असली टारगेट दिव्यानी या पुलकित नहीं बल्कि हरिणी है.
भवानी नहीं चाहती कि उस घर का उत्तराधिकारी पुलकित हो.
क्या असली सच जान पाएंगे घरवाले ? क्या साई और विराट असली सच जान पाएंगे ?