Maharastra :CM Uddhav Thackeray warns of Maharashtra lockdown

      Maharastra :CM Uddhav Thackeray Meeting With Officials 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीनियर ऑफिशल्स को स्ट्रिक्ट एक्शन लेने को कहा है उन लोगों के खिलाफ जो कि कोविड-19 के गाइडलाइन के नहीं चल रहे हैं उन्होंने एक मीटिंग किया था  Divisional Commissioners और District Collectors के साथ वीडियो कांफ्रेंस में जिन्होंने उन्होंने यह सब कहा.

” अगर लोगों ने मार्क्स नहीं पहनना और किसी भी कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो डिस्ट्रिक्ट की पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन यह दायित्व बनता है यह चीजें नजर में रखने की और यह गाइडलाइन लोग फॉलो कर रहा है देखने की. अगर किसी ने ऐसा करते हुए दिखा तो स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाएगा उन लोगों के खिलाफ” कहां उद्धव ठाकरे ने.

महाराष्ट्र में 3000 से ज्यादा कोई 19 केस पाया गया है जिसमें से 2700 केस ठीक हो गए हैं. 19 लाख से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट मिला है और स्वस्थ होकर वह लोग घर गए हैं. अभी तक कोविड-19 के टोटल संक्रमण और केसेस जो है महाराष्ट्र में वह है 37,125. पेशेंट रिकवरी रेट स्टेट के हिसाब से 95.66% है, ऐसा कहा गया है ANI को हेल्थ मिनिस्टर राजेश तोपे के द्वारा.

पुणे में कुछ-कुछ कॉलेजेस खोल दिया गया है और उसके साथी यह डिसिशन लिया गया है कि कॉलेज, और स्कूलों में ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों का ही ऑप्शन रखा जाएगा.

India reports 11,610 new #COVID19 cases, 11,833 discharges, and 100 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

Total cases: 1,09,37,320
Total discharges: 1,06,44,858
Death toll: 1,55,913
Active cases: 1,36,549

Total Vaccination: 89,99,230 pic.twitter.com/pe8mQCoBfH

— ANI (@ANI) February 17, 2021

Aishwariya Rai Old Photos 👉👉👉

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *