
भारतीय क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली के अचानक T20 कप्तानी छोड़ने के फैसले से पूरे देशवासी और फैंस हैरान है.
इस विषय में BCCI के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहां है कि विराट ने यह फैसला अपने फ्यूचर प्लान के तरफ देखते हुए लिया है.
सौरव गांगुली ने यह भी कहा है कि विराट हमारे देश के सबसे बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर में से एक है, और तो और गांगुली ने कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्हें महान कप्तानों में से एक बताया.
इस साल के T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आखिरी बार विराट कोहली की कप्तानी में T20 क्रिकेट खेलेगी. एंडेमिक के कारण बीच में खेल को रोका गया था.
बाकी का खेल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक UAE और ओमान में खेला जाएगा. भारतीय टीम का पहला मुक़ाबला पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होगा.