टीसीएस प्राइवेट सेक्टर में एक बहुत बड़ी एंपलॉयर है, इस कंपनी में तकरीबन 500000 लोग काम करते हैं. कंपनी ने पिछले साल 40000 ग्रैजुएट स्टूडेंट को नौकरी दिया है.
चीफ ,ग्लोबल हुमन रिसोर्स मिलिंद लाकद ने कहा है कि कोरोना पांडेमिक के कारण hiring में कोई भी प्रॉब्लम नहीं हुई है उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल तकरीबन 3.60 लाख फ्रेशर्स एंट्रेंस टेस्ट दिए थे virtually.
2021-2022 फाइनेंशियल ईयर के लिए,TCS 40,000 से भी ज्यादा लोगों को, नौकरी देने वाले हैं.