Kerela complete lockdown 30th july – 1 August

कोरोना पांडेमिक के चलते, फिर से एक बार कोरोना इंफेक्शन भरने का लक्षण देखा गया है केरला में. जिसके कारण केरला में लॉकडाउन घोषित किया गया है.

30 जुलाई से 1 अगस्त तक केरला में लॉकडाउन रखा जाएगा. केरला से 28 जुलाई 2021 बुधवार को 22,056 कैश रजिस्टर किया गया है.

जो कि अब कुल मिलाकर इंफेक्शन रेट है 33,27,301. इनमें से 31,60,804 लोग ठीक हुए हैं और अभी एक्टिव केस है 1,49,534 रिपोर्ट के अनुसार.

केरला के कुछ-कुछ डिस्ट्रिक्ट में संक्रमण ज्यादा हो रही है. वह सब डिस्ट्रिक्ट है-Malappuram, Thrissur, Kozhikode, Ernakulam, Palakkad, Kollam, Alappuzha, Kannur, Thiruvananthapuram and Kottayam .

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *