
टेलीविजन के मशहूर अभिनेत्री हिना खान, अपनी इंस्टाग्राम पर फोटो डाली है ईद के मौके पर. और अपने सभी फैंस को ईद की शुभकामनाएं दिया है. फोटो में ही ना दिख रही है एक बहुत ही सुंदर लाल रंग की ड्रेस में.
हिना खान को फिल्म इंडस्ट्री में बहुत दिन हो चुकी है, हिना ने ‘कसौटी जिंदगी 2’ भी काम की है. कुछ दिन पहले हिना खान की म्यूजिक वीडियो निकली थी ,हिना और शाहिर शेक देखे गए थे म्यूजिक वीडियो में. म्यूजिक वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हुई थी.
अभी तक लोग म्यूजिक वीडियो के गाने को यूज करके इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाते हैं.Millions मैं व्यूज आए हैं वीडियो में यूट्यूब पर.


