
कोरोनावायरस के दूसरे wave के वक्त तैयारी करने के लिए वक्त नहीं था. और दूसरे wave के बाद लोग और भी सावधान हो गए हैं . कोविड-19 वैक्सीनेशन बहुत ही जरूरी हो गई है, और जब तक हम सभी देशवासी वैक्सीन नहीं ले लेते तब 3rd wave से हम लोग लड़ाई नहीं कर पाएंगे.
ज्यादातर वैक्सीन के दो दोस्त लेने के लिए कहा जा रहा है पूरे दुनिया में. भारत बायोटेक कि covaxin और सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के covishield यह दोनों भारत के सबसे महत्वपूर्ण कोविड-19 वैक्सीन है.
पहला दूध लेने के बाद दूसरा डोस लेने के बीच में 12 हफ्ते का अंतर होना चाहिए ऐसा कहा जा रहा है. विश्व के दूसरे हिस्से में Moderna, Pfizer’s mRNA वैक्सीन दिया जा रहा है.
एक्सपर्ट के मुताबिक कोविड-19 के पहले दोस्त देने के बाद दूसरा दोस्त लेना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि पहला दोष लेने के बाद भी covid-19 के इंफेक्शन का चांस रहता है.