
9 जून 2015 में सैंटा मोनिका हिस्ट्री म्यूजियम ने ‘ लव सरले टेंपल ‘ खोली थी.
टेंपल ने ढेर सारे अमेरिकन को डिप्रेशन से निकलने के लिए हेल्प किया है.
टेंपल का जन्म अप्रैल 23 ,1928 साल में कैलिफोर्निया सैंटा मोनिका में हुई थी.
उन्होंने अपनी डांस क्लास शुरू की थी जब वह 3 साल की थी. उन्होंने मूवी इंडस्ट्री में काफी सारे काम की है.
मूवी इंडस्ट्री से एक हॉलीवुड आइकॉन होकर उन्होंने 22 साल की उम्र में रिटायरमेंट ली थी.
1969 मैं टेंपल को रिप्रेजेंटेटिव ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स टू यूनाइटेड नेशन के लिए अप्वॉइंट किया गया था.
उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स को रिप्रेजेंट किया था 1972 के UN कॉन्फ्रेंस में, जो कि यो HUMAN ENVIRONMENT के ऊपर हुई थी.