
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने असिस्टेंट कमांडेंट पोस्ट के लिए एप्लीकेशन लेना शुरू करेंगे. नोटिस के हिसाब से एप्लीकेशन 30 जून से लिया जाएगा. और एप्लीकेशन देने की लास्ट डेट 29 जुलाई रखा गया है. असिस्टेंट कमांडेंट की जो वैकेंसी है वह सिविल इंजीनियर के पोस्ट के लिए है.
25 वैकेंसी है इस पोस्ट के लिए. जिनमें से 10 % रिजर्व रखा गया है एक्स सर्विसमैन के लिए.
वैकेंसी के बारे में और डीटेल्स :
Assistant Commandant (Civil Engineer) (Unreserved Posts (13), EWS (02), OBC (06), SC (03), ST (1)) | 25 Post |
Salary of Assistant Commandant | Level-10 (56100-177500) |
Educational Qualification | Bachelor’s degree in Civil Engineering |
Age limit | 35 years |
Height of male candidates | 165 cm |
Height of female candidates | 157 cm |
Male Chest | 81 cm (without inflating, 86 cm after inflating) |
Weight of male candidate | Minimum 50 kg |
Weight of female candidate | by Height |
जो लोग अप्लाई करना चाहते हैं असिस्टेंट कमांडेंट की पोस्ट के लिए उन लोगों को ऑफलाइन ही अप्लाई करना पड़ेगा. एप्लीकेशन फॉर्म फिल अप करने के बाद डॉक्यूमेंट अटैच करना पड़ेगा उसके बाद एप्लीकेशन के साथ खुद का एक फोटो कॉपी भी भेजना पड़ेगा.
लिफाफे पर ‘सेंट्रल रिज पुलिस फोर्स असिस्टेंट कमांडेंट (इंजीनियर/सिविल) परीक्षा-2021’ लिखना न भूलें.