
2.22 लाख नए कोविड-19 के केस पाया गया है भारत में .कुल मिलाकर टोटल केस हे दो करोड़ से ऊपर.
पिछले 24 घंटों में 4454 लोगों का मृत्यु हुआ है कोविड-19 के वजह से.
कोरोना के सेकंड वेब आने के बाद भारत तीसरे देशों में से है ब्राजील और यूनाइटेड स्टेट्स के बाद जहां तीन लाख से ऊपर लोगों का मृत्यु हुआ है कोविड-19 के वजह से.
वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर गगनदीप कांग रविवार को बोला कि भारत ने देरी किया है वैक्सीन खरीदने के प्रोसेस में और भी कई सारे देशों के तरह और शायद अभी और कुछ ऑप्शन बाकी है इंटरनेशनल मार्केट में.
सरकार के मुताबिक 19.6 करोड़ वैक्सीन डोज को अभी तक एडमिनिस्टर किया गया है. दिल्ली के साथ-साथ और भी कई सारे राज्यों ने कहा है कि उनका वैक्सीन का stock खत्म होने वाली है.
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान उन राज्यों में से हैं जिन्होंने अपने लॉकडाउन को एक्सीडेंट किया है ताकि कोविड-19 संक्रमण को रोका जाए.
पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में 35,483 कोविड-19 केस पाया गया है.
महाराष्ट्र में 26,672 केस पाया गया है, कर्नाटका ने रिपोर्ट किया है 25,979 केस, केरला 25,820 इंफेक्शन केस और आंध्र प्रदेश में 18,767 केस.
पांच राज्यों में और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड-19 के केस पाया गया है अभी तक.
(source-ndtv)