
हमारे देश में पहला हिंदी न्यूज़ पेपर का नाम था,’उदन्त मार्तण्ड’, जो 30 मई 1826 में पब्लिश किया गया था.
और इसी कारण से इस दिन ” हिंदी जर्नलिज्म दे ” मनाया जाता है.
पंडित जुगल किशोर शुक्ला यह न्यूज़ पेपर चालू किए थे कोलकाता में.
औपनिवेशिक ब्रिटिश भारत में हिंदुस्तानियों के हक की बात करना बहुत बड़ी चुनौती बन चुका था. और तब पंडित जुगल किशोर शुक्ला कानपुर के रहने वाले, पेशा से वकील देश का पहला हिंदी न्यूज़ पेपर चालू किए थे.
यह एक वीकली न्यूजपेपर थी जो कि हर मंगलवार को, पाठक तक पहुंचाया जाता था.