
और इससी के साथ खतम हुआ साब फांस की इंतज़ार बारे परदे पर फिरसे एक बार अ रही है देश की सबसे बहटहरीं फिल्म बॉर्डर 2। इस फिल्म्स से फंस भोट दिनों से इंटेजज़र कर रहे थे इस मोमेंटके लिए और आब सनी देओल जो की इस फिल्म के हीरो है उन्हों ने दल है एक पोस्टर सोकिल मीडिया पर।
सनी देओल वो पोस्टर पोस्ट करते हुए कैप्शन मे लिखे है,”Hindustan ke liye ladenge….phir ek baar!”(सिक)। यह फिल्म एक सीक्वल है .इंडिपेंडेंस दी के इस सुबह आबसर पर सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसस फिल्म के पोस्टर को पोस्ट किया है .
1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की मूवी बॉर्डर ने दर्शकों को इस कदर दीवाना बनाया था कि अब 33 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है।
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन , दिलजीत दोसांझ , अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे कई कलाकार हैं। भूषण कुमार और जेपी दत्ता इसके को-प्रड्यूसर हैं।
बॉर्डर 2 फिल्म पोस्टर
फिल्म के पोस्टर में देख रहे है की सनी देओल एक बंदूक पकरे खरे है । फिल्म में सनी के साथ साथ देखा जाएगा -वरुण धवन,यहाँ शेट्टी,दिलजीत दोसांझ । अहान और दिलजीत ने अपने-अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। अब वरुण और सनी देओल अपनी शूटिंग कर रहे हैं।
फिल्म के मकर्स ने बताया है की यह फिल्म पहले वाले फिल्म के कहानी के साथ कोई कनेक्शन नही रखता ,फिल्म के परोडुक भुसन कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा ,की वो लोग इसस फिल्म को इंडेपपएन्डेनके दी के दिन अनाउन्स का रहे है किउकी यह एक आइकानिक फिल्म है और इसस सुबह अपसार पर यह खबर देना बंता है.
हाली में सनी ने अपने ही फिल्म गदर 2 के साथ बॉलीवुड में कम्बैक किया है।
और परिए 👇
- Viral News-Mrunal Thakur ने मांगी अभिनेत्री Bipasha से माफी -पर क्यू ?
- फिरसे एकबार बड़े परदे पर लौट रहा है Hera Pheri 3 | Akshay Kumar | Sunil Shetty
- Why To Watch Coolie 2025-कूली फिल्म देखने के 5 कारण | 5 reasons to watch coolie 2025
- War 2 Box Office Day 1-पहलेही दिन में फिल्म ने कमाया ₹52.50 crore
- Border 2-स्वतंत्रता दिवस पर ‘बॉर्डर 2’ का नया पोस्टर जारी, 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक