
आज रणवीर सिंह का जन्मदिन है, और जन्मदिन के शुभ मौके पर उन्होंने अनाउंस किया है अपनी आने वाली फिल्म आलिया भट्ट के साथ जिसका नाम है,’ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ‘.
रणबीर ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के पोस्टर को पोस्ट किया है और पोस्ट करते ही उनके फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो गया है.
रणवीर ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के पोस्टर को पोस्ट करते हुए लिखा,”,”This kahani is an exceptional love story! Yahaan hero aur heroine mein pyaar toh hai, lekin anokha hai.Also, stay tuned to meet the rest of the parivaar, see you at 2 pm! “(sic)
रणबीर की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज करने वाली थी इस साल पर कोरोनावायरस के वजह से फिल्म को अभी तक रिलीज नहीं किया गया है.