Apna time bhi aayega Upcoming twist : WHAT ! Rajeshwari goes to see Ranvijay,rajmata follows her

सीरियल अपना टाइम भी आएगा के आने वाले एपिसोड बहुत बंदर होने वाली है आने वाले एपिसोड में दिखने वाला एक नया तरीके का ट्विस्ट.

राजेश्वरी पहुंचती है हस्पताल देखने के लिए कि वह पेशेंट कौन है , तभी वह देखती है रानी और वीर को.

राजेश्वरी जब जाती है हस्पताल तो वह पूछती है कि रणविजय कौन से रूम में है, एक आदमी उनको बता देते हैं. राजेश्वरी देखती है तभी की वीरानी दौड़ते हुए जा रहे हैं.

राजेश्वरी पीछा करते हैं उनको और फास्ट है रणविजय के घर के बाहर, रानी सा बाहर से देखने की कोशिश करती है कि अंदर कौन है.

वीर रानी दोनों ही हंस रहे होते हैं और राजेश्वरी समझने की कोशिश करती है कि वह पेशेंट कौन है.

राजेश्वरी देखती है कि वह पेशेंट और कोई नहीं बल्कि रणविजय है और पूरे तरीके से वह चौक जाती है

पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि दिग्विजय ने राजमाता को सच बात बताया है कि वीर असल में उनके बेटे नहीं है, दिग्विजय ने बताया था राजमाता को रणविजय जो कि उनका बड़े भाई है वीर उनके बेटे हैं.

Read more | Apna time bhi aayega Episode 17th july :Ranvijay gets back his conscious 👉👉👉

यह बात सुनते ही राज माता चौक गई थी और कही थी कि उनको जाना है अपने बेटे के पास बेटे को देखने के लिए पर दिग्विजय ने कहा कि वीर को इन सब के बारे में कुछ नहीं पता है और वह नहीं चाहते कि इन सब के बारे में बता भी चले.

बाद में जब रानी, राजेश्वरी को वह सब फोटो दिखाते है, और वह सब फोटो देखकर रानी सा चौक जाती है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *