
पांडेमिक, साइक्लोन और भी कई सारे चीजों से लड़ाई किया है पृथ्वी के लोग पिछले डेढ़ साल में. सुनने में आया है कि एक और आफत आ रही है. आने वाली 24 जुलाई को एक एस्टेरोइड पृथ्वी के साथ टक्कर खा सकती है.
सूचना के अनुसार एस्टेरोइड बहुत ही तेज गति से बढ़ रही है पृथ्वी के तरफ. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह एस्टेरोइड पृथ्वी के साथ टक्कर खाई तो बहुत बड़ी नुकसान हो सकती है.
यह भी कहा जा रहा है कि यह एस्टेरोइड एक स्टेडियम जैसा बड़ा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह विशाल एस्टेरोइड आठ किलोमीटर प्रति सेकंड यानी कि करीब 28,800 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर आ रहा है.