NEET 2021 Exam Details,Eligibility Criteria,Age Released | Neet news in hindi

source-theprint.in

Neet latest news today :NTA(National Test Agency) ने एक्टिवेट कर दिया है NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंटरेंस टेस्ट) की वेबसाइट.

इस साल नीट एग्जाम दिया जाएगा1,अगस्त रविवार को. यह एग्जाम में बैठने वाले परीक्षार्थी आगे जाकर एडमिशन ले सकते हैं मेडिकल कोर्स में.(NTA Website-nta.ac.in)

यह परीक्षा टोटल 11 लैंग्वेज में होने वाली है. अभी तक कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं आई है पर ऐसा कर सकते कि जल्दी आ जाएगी.

एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी उसके बाद से. मार्च महीने में नेशनल टेस्ट एजेंसी ने परीक्षा, एग्जामिनेशन फी, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, और बाकी सब डिटेल्स दिए थे.

NEET ELIGIBILITY 2021:-

Qualifying Exam for NEET 2021(नीट 2021 के लिए योग्यता परीक्षा)क्लास १२ पास होना चाहिए ,और क्लास १२ मैं फ्य्सिक ,बायोलॉजी,केमिस्ट्री,इंग्लिश रहनी चाहिए .
Minimum Age Requirement for NEET 2021(नीट 2021 के लिए न्यूनतम आयु आवश्यकता )१७ शाल +
Qualifying Marks for NEET 2021(नीट 2021 के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स)NEET 2021 परीक्षा के लिए आवश्यक कक्षा 12 प्रतिशत प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग है और इसे नीचे सूचीबद्ध किया जा सकता है। 
12वीं कक्षा में एनईईटी पात्रता अंक केवल पीसीबी विषयों के लिए कुल अंक हैं
यूआर – 50%,
ओबीसी / एससी / एसटी – 40%,
पीडब्ल्यूडी – 45%
Maximum Number of Attempts for NEET(NEET के लिए अधिकतम प्रयासों की संख्या)अधिकतम NEET प्रयास सीमा 2021 पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
Nationalityभारतीय नागरिक, एनआरआई, ओसीआई, पीआईओ और विदेशी नागरिक करने के पात्र हैं
BEST OF LUCK !!!शुभकामनाएँ !!!

ज्यादातर किए गए सवाल :-

NEET एग्जाम कितने बार दे सकते हैं ?

NEET देने का कोई लिमिट नहीं है.

NEET 2021 की Eligibility Criteria क्या है?

परीखात्री क्लास 12 पास होना चाहिए, और 12वीं में फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, इंग्लिश पड़ा होना चाहिए.

क्या क्लास 12 का नंबर जरूरी है इस परीक्षा के लिए ?

हां, सिर्फ परीक्षा में बैठने के लिए और एलिजिबिलिटी देखने के लिए.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *