
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में इंतजार कर रही है दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ी ट्विस्ट.
साईं डर जाती है क्योंकि विराट एक मिशन पर जाने वाले हैं.
साईं नहीं चाहती कि विराट उनको छोड़कर मिशन पड़ जाए.
अभी यह देखना है कि आने वाले एपिसोड में क्या होता है. क्या पाखी फिर से कोई नया चाल चलेगी ?
पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि कैसे पाखी ने कोशिश की थी साईं और विराट को अलग कर देने की.
साईं घर छोड़कर चली भी गई थी. पर्ची रात फिर से मना कर ले कर आया साईं को.
आप के लिए :