Covid-19: India reports 42,640 new cases, 1,167 deaths

मंगलवार को भारत में 42,640 नया केस कोवित के रिपोर्ट किया गया है, पिछले 3 महीने से यह सबसे कम है. और अब कुल मिलाकर पूरे देश का कोविड-19 केसेस 29,977,861 होती है यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के अपडेट का अनुसार.

पिछले 15 दिनों में कोविड-19 के केस एक लाख से नीचे आया है भारत में सोमवार को कुल मिलाकर 53,256 नए कैसे से रजिस्टर किया गया था जो कि पिछले 88 दिन में सबसे कम है.

पिछले 24 घंटों में 81839, कोविड-19 को छोड़ दिया गया है. और इन सब को लेकर डेली पॉजिटिविटी रेट 2.56%, और वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.21% पाया गया है.

और न्यूज़ पढ़िए:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *