हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार पिछले 24 घंटों में बिहार के 28 डिस्ट्रिक्ट से 10 से भी कम कोरोना पेशेंट को पाया गया है.
पिछले 24 घंटों में, बिहार से कुल मिलाकर 204 कोरोना पेशेंट पाया गया है. जिनमें से 3 लोगों का मौत हुई है.
कोविशिल्ड हो या कोवैक्सीन दोनों फ़ुल प्रूफ है और बड़ी आबादी के तेजी से वैक्सीन लेने के बाद खतरा टलने लगा है.
हेल्थ डिपार्टमेंट के रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक 24 घंटे के भीतर 365 कोरोना पेशेंट ठीक हुआ है.
और अभी देखा जाए तो कुल मिलाकर राज्य में 708951 पेशेंट कोरोना सी ठीक हुए हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन कैंपिंग सफल हो, इस कारण हर एक डिस्ट्रिक्ट में कैंप बनाया गया है, और अभी देखा जा रहा है कि लोग धीरे-धीरे कोरोना वैक्सीन ले रहे हैं.