रज़िया सुल्तान बिहार की पहली मुस्लिम महिला DSP बने

आज सोशल मीडिया के युग में, कोई भी विषय के ऊपर सोशल मीडिया पर चर्चा करना एक नॉर्मल चीज हो गई है.

हाल ही में एक न्यूज़ बहुत वायरल हुई है. एक महिला जिनका नाम है राजा सुल्तान वह बिहार के डीएसपी बने.

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के रिजल्ट कुछ दिन पहले ही निकला है. और इसमें राज दिया डायरेक्ट डीएसपी बनी.

राजिया पहली मुस्लिम औरत है जो बिहार के डीएसपी बनी डायरेक्टली बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन से.

आज तक के जाने लिस्ट रोहित कुमार सिंह ने राजिया से बात किया. जिधर वह अपनी संघर्ष के बारे में बताई-

“फ्री के बाद मैं बहुत ही और थी कि मैं मेंस में बैठूंगी. उसके बाद में इंटरव्यू के लिए तैयार होने लगी. पूरे 1 साल लगी रिजल्ट निकलने में. प्री एग्जाम 2018 में हुई थी और मेंस 2019 में. और मेरा इंटरव्यू हुई थी फेब्रुअरी 2021 में. मैं इसके बाद मैं बहुत कॉन्फिडेंट थी कि मुझे चांस मिलेगी. मैं यह मैसेज देना चाहूंगी सभी औरतों को की बहुत मुश्किलें आएंगी और लोग रोकने की कोशिश करेंगे. सोसाइटी के लोग बहुत कुछ बोलेंगे.मैं केवल महिलाओं से, बल्कि उनके माता-पिता से भी मेरा निवेदन है कि वो अपनी बेटियों को पढ़ाएं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *