
स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा 2 सीरियल है गुम है किसी के प्यार में और अनुपमा.
अनुपमा टीआरपी के हिसाब से पहले स्थान पर आती थी.
पर अब इस हफ्ते के खबर के मुताबिक गुम है किसी के प्यार में ने अनुपमा को पीछे छोड़ दी.
सीरियल गुम है किसी के प्यार में एक बहुत ही जनप्रिय सीरियल है और सबसे लोकप्रिय किरदार है विराट और साईं की जोड़ी.
