Ganges water becoming green, BHU scientists ने शुरू किया इस विषय मई इन्वेस्तिगेट करना

source-amarujala

वाराणसी में अचानक गंगा के पानी का रंग बदलने के कारण, चिंतित है साइंटिस्ट.

जैसे कि सुनने में आया है कि वाराणसी में गंगा का जो पानी है उसका रंग हरे रंग का हो रहा है.

बनानास यूनिवर्सिटी में इस विषय में टेस्ट किया जा रहा है.BHU neurologist Professor Vijay Mishra ने प्रश्न उठाया पानी का रंग हरे रंग का क्यों हो रही है ?

उधर CPCB के लोकल टीम भी इस बारे में जांच कर रही है.Professor Vijay Mishra 1 दिन गंगा के किनारे चल रहे थे जब उन्होंने यह चीज देखा और उसके बाद सैंपल भेजा टेस्ट करवाने के लिए.

बनारस यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट Dr. Kripa Ram ने कहा कि पानी में भर्ती सल्फेट और फास्फेट के कारण पानी का ऑक्सीजन लेवल घट जाता है.

यह कारण तभी पता चलेगा जब पूरा इन्वेस्टिगेशन खत्म होगी.

(information source-tv9hindi)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *