CBSE class 10 results can be out by june 5 2021 | Cbse result news 2021

कोरोनावायरस एंडेमिक की वजह से दसवीं और बारहवीं कक्षा की एग्जाम कैंसिल किया गया था पिछले महीने. ज़ी न्यूज के मुताबिक दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में ऑर्डर दिया गया है उन बच्चों का परीक्षा लेने फोन के ऊपर जिन बच्चों ने अपने प्री बोर्ड में नहीं आ पाए थे यानी जिन बच्चों ने प्री बोर्ड नहीं दिए थे.

CBSE नया नोट किया था कि क्लास 10 का एग्जाम कैंसिल किया जा रहा है कोरोनावायरस एंडेमिक के वजह से. बोर्ड ने सभी स्कूलों को इंस्ट्रक्शन दिया था कि सभी स्कूल अपने अपने रिजल्ट कमिटी बनाएं ताकि वह ठीक कर पाए मार्क्स. क्योंकि परीक्षा नहीं लिया जाएगा तो प्री बोर्ड के मार्क्स और दूसरे असेसमेंट रिकॉर्ड के हिसाब से बच्चों को मार्क्स दिया जाएगा.

Radhe Kiss Scene

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *