
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को लेकर कुछ दिनों से कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है, और जो विषय है वह है एक गलत कमेंट.
उन्होंने बहुजन समाज पार्टी लीडर और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर एक आपत्तिजनक मजाक किए थे.
और यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गई और इस एक्टर को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी.
यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि रवीना टंडन की एक ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
कब का है यह ट्वीट:
2015 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान और इंडिया का मैच चल रहा था 15 फरवरी को और उस मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया था.
इंडियन टीम के कैप्टन विराट कोहली ने सेंचुरी किया था उस मैच में. तब रवीना टंडन ने यह ट्वीट लिखी थी अपने ट्विटर पर.
रवीना टंडन ने ट्वीट में लिखी थी,’मुझे ये पसंद आया. इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, जीते तो हिना रब्बानी हमारी, हारे तो मायावती तुम्हारी.’
इसके साथ उन्होंने एक हंसने वाला इमोजी भी दी थी ट्वीट में. और उनका यह ट्वीट अभी बहुत वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर.
असल में क्या हुआ है:
असल में रणदीप हुड्डा के एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गई. जिसमें वह दिख रहे हैं स्टेज के ऊपर ऑडियंस को कुछ बता रहे हैं.
और तब वह एक मजाक करते हैं और कहते हैं,’मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती हैं’. इसी दौरान एक इंसान ने पूछा उनको, ‘यह बच्चे जुड़वा है ?’
तो मायावती ने कहा कि नहीं एक चार साल का है दूसरा आठ साल का है. इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है.