
तकरीबन 4 बच्चे ने अपनी जान खोई है पिछले 24 घंटों में बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हस्पताल में, रिपोर्ट किया है ANI ने.
” उन लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उसी के साथ न्यूमोनिया के काफी सिम्टम्स भी देखे जा रहे थे उनमें., वह सभी सीरियस कंडीशन में थे. उनमें से एक बच्चा कोविड-19 पॉजिटिव भी था. बाकी बच्चों का टेस्ट नेगेटिव आया था’, कहा दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल ने.
दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नॉर्थ बिहार का दूसरा सबसे बड़ी हस्पताल है.
29 मई को RJD लीडर तेजस्वी यादव ने चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार को अस्पताल का हालत देखने को कहा था.
(Information Source-indiatoday)