बलरामपुर मैं कोरोना पेशेंट के घरवाले शव फिक्की नदी में-Video Viral

बलरामपुर में एक कोरोना, पेशेंट के घर वालों ने शव फेंकी सिसई घाट से. और यह वीडियो बहुत वायरल हुई है.

ADM एके शुक्ला इस चीज के बारे में इन्वेस्टिगेशन करने के लिए दिया था सीएमओ को. सीएमओ डॉ बीबी सिंह इन्वेस्टिगेशन के बाद बोले की प्रेम नाथ मिश्रा सिद्धार्थ नगर का रहने वाले 25 में को तकलीफ महसूस कर रहे थे ठीक तरह सांस नहीं ले पाने की वजह से.

उनका भतीजा संजय कुमार ने प्रेमनाथ को डिस्ट्रिक्ट जॉइंट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था ट्रीटमेंट के लिए.

प्रेम नाथ का मृत्यु 28 में को हुई ट्रीटमेंट के वक्त. 29 में दोपहर को प्रेम नाथ की शव उनका भांजा संजय कुमार ने कोरोना प्रोटोकॉल मानते हुए रिसीव किया.

घर ले जाने के रास्ते पर संजय कुमार और उनके साथी ने शव को ब्रिज से राप्ती नदी में फेंक दी और उधर से भाग गए.

जब वह लोग यह कर रहे थे तब रास्ते में कुछ लोगों ने यह देखा और वीडियो बनाई. संजय कुमार के खिलाफ केस रजिस्टर किया गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *