Mann Ki Awaaz Pratigya Upcoming Story
टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा टू के कहानी और भी मजेदार बनते जा रहा है दर्शकों को एक झटका मिला पिछले एपिसोड में.
सीरियल के नए प्रोमो दिखाया जा रहा है की कृष्णा मर चुका है और डॉक्टर का कहना है यह कि कृष्णा मर गया है.
पर असल में ऐसा कुछ भी नहीं होता वह एकदम सुरक्षित है. जब कृष्णा जेल में होते हैं बलवान त्यागी उनको मारते हैं और उनको हॉस्पिटल लेकर जाते हैं.
प्रतिज्ञा जाती है कि बलवंत अपने यह कर्म का सजा पाए इसीलिए वह कॉल करती है पुलिस स्टेशन पर और कहती है कि जल्द से जल्द बलवान को है रेस्ट कर लेने के लिए.
कृष्णा को हस्पताल से छोड़ दिया जाता है कोमल कहते हैं कि वह फार्म हाउस में लेकर जाएंगे उनको ताकि वह कुछ देर के लिए शान से रह पाए कोमल को यह भी पता चलता है कि आदर्श उनको बहुत पसंद करते हैं पर कुछ कह नहीं पा रहे हैं.
और तो और यह भी समझ में आ रहा है कि कोमल भी धीरे-धीरे प्यार में पड़ रही है आदर्श के. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कृष्णा के मम्मी कोशिश करते हैं प्रतिज्ञा को विश्व देने की.
आने वाले एपिसोड और भी मजेदार होने वाली है . जानने के लिए देखते रहिए मन की आवाज प्रतिज्ञा टू और जुड़े रहिए हमारे साथ…