Fake Rumour Alert : Vaccination Before and After 5 Days Of Periods In Case Of Girls ? | क्या Periods से 5 दिन पहले और बाद नहीं लेना चाहिए Covid Vaccine?

सोशल मीडिया पर गलत समाचारों से सावधान : क्या Periods के 5 दिन बाद और 5 दिन पहले ले सकते हो कोविड वैक्सीन ?

 भारत में अचानक से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है बहुत सारे लोगों का मौत हो रहा है ऑक्सीजन की कमी के वजह से. और उसी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे अफवाह फैला हुआ है.

सोशल मीडिया पर एक अफवाह बहुत ज्यादा वायरल हो चुकी है जिधर कहा जा रहा है कि लड़कियों के पीरियड के 5 दिन पहले और पीरियड के 5 दिन बाद तक वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता है.

पोस्टर पर यह भी लिखा है ” मैं महीने के 1 तारीख से शुरू होने वाली है वैक्सीनेशन 18 साल उम्र के लोगों से और लड़कियों को ध्यान रखना है यह वैक्सीनेशन के बारे में उनको 5 दिन पहले पीरियड के या 5 दिन बाद पीरियड के वैक्सीन नहीं लेना है.”

PIN Fact Check ने साफ-साफ अपने टि्वटर हैंडल पर यह पोस्टर डालते हुए लिखा है कि यह गलत अफवाह फैलाया जा रहा है पुरे सोशल मीडिया पर.

और भी कई सारे ऐसे अफवाह फैल रहा है, कृपया इस अफवाह पर ध्यान मत दीजिए.

#Fake post circulating on social media claims that women should not take #COVID19Vaccine 5 days before and after their menstrual cycle.

Don’t fall for rumours!

All people above 18 should get vaccinated after May 1. Registration starts on April 28 on https://t.co/61Oox5pH7x pic.twitter.com/JMxoxnEFsy

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 24, 2021

(Disclaimer Alert : Newschannel 24 do not recommend/suggest anyone to use any kind of drugs and vaccination .Please contact your doctor before taking any step. )

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *