Pune Covid-19:Night curfew extended,School Colleges Will Remain Closed Till 14 March 2021

Pune Corona News : अचानक से कोरोनावायरस बनने के कारण बंद रखा जाएगा स्कूल कॉलेज 14 मार्च ,2021 तक





 महाराष्ट्र के पुणे डिस्ट्रिक्ट में अचानक से गुणा संक्रमण बढ़ने के कारण कर दिया गया है नाईट कर्फ्यू. बढ़ते हुए कोरोनावायरस इन को देखकर राज्य के एडमिनिस्ट्रेटर ने यह फैसला लिया है कि रात के 11:00 बजे से लेकर सुबह के 6:00 बजे तक कर्फ्यू चलने वाली है. उसी के साथ साथ सभी स्कूल कॉलेज बंद होने वाली है 14 मार्च  2021 तक. कोरोना से बढ़ने के कारण, राज्यों के मुख्यमंत्री भी बहुत चिंतित है.

महाराष्ट्र में स्कूल कॉलेज खोलने की आदेश दिया गया था, और उसके साथ-साथ स्कूल कॉलेज खोल भी रहे थे. कुछ स्कूल कॉलेज में ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही चल रहा था पर अचानक से कोरोनावायरस के कारण सभी स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया था.

पिछले 24 घंटों में पुणे में नए 1000 केस पाया गया है. कुल मिलाकर राज्य में अभी 4574 केस एक्टिव है जिसमें से 260 केस बहुत ही ज्यादा क्रिटिकल हो चुकी है. उनमें से 509 संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन ट्रीटमेंट के अंदर रखा गया है अलग-अलग हॉस्पिटल में.

Covid-19 Update:-

Pune Rise In Corona Count,Wearing Mask Is Mandatory 👉👉👉

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *