Kundali Bhagya Kritika’s Wedding Dance
सीरियल कुंडली भाग्य में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा और उसी के साथ होने वाली है कृतिका और पृथ्वी की शादी.
प्रीता और करण को मालूम है सच और उसके साथी सृष्टि और समीर भी पृथ्वी के घर पर घुसकर कुछ ऐसा सबूत मिला है उनके हाथ जिससे वह प्रमाण कर सकते हैं कि पृथ्वी गलत इंसान है कृतिका के लिए.
कृतिका के शादी में डांस का एक माहौल बनता है जिधर करण लूथरा प्रीता अरोड़ा के साथ डांस करते हैं. करण और प्रीता केदारनाथ फिल्म के स्वीटहार्ट गाने पर डांस करते हैं.
गाने के वीडियो में करण एक सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ है और प्रीता एक सिल्वर रंग की ड्रेस पहनी है. दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं एक साथ.