Bihar: दसवीं क्लास का परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद शुरू होगा

Bihar: नौवीं क्लास का परीक्षा शुरू होने वाली है 26 फरवरी 2021 से



दसवीं क्लास का एग्जाम बिहार बोर्ड का एग्जाम होता है यह तो सभी को ही मालूम है और यह एग्जाम खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में और इसके खत्म होने के तुरंत बाद शुरू होगी 26 फरवरी 2021 से नाइंथ क्लास का एग्जाम. हर एक स्कूल को कह दिया गया है कि कोविड-19 के सारे गाइडलाइन पालन करके ही एग्जाम लिया जाए. बिहार बोर्ड पहली बार के लिए नौवीं क्लास का एग्जाम लेने वाली है.


बिहार बोर्ड से क्वेश्चन पेपर भेजा जाएगा सभी स्कूलों पर और बच्चे उसी क्वेश्चन पेपर के हिसाब से एग्जाम देंगे इस साल. हर एक स्कूल कोविड-19 के गाइडलाइन मानकर एग्जाम कांटेक्ट करने वाली है ताकि किसी को भी कोई तरह का प्रॉब्लम ना हो.

इस साल का परीक्षा को दो हिस्सों में बांटा गया है लिखित परीक्षा मार्च महीने के 3 तारीख को खत्म होने वाली है और उसके तुरंत बाद 4 तारीख से शुरू होने वाली है प्रैक्टिकल एग्जाम. बच्चों को 15 मिनट एक्स्ट्रा दिया जाएगा क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए पहले 15 मिनट क्वेश्चन पेपर पढ़ने के बाद बच्चे लिखना शुरू करेंगे अपना अपना पेपर.

बलिया समाचार : ट्रैक्टर से धक्का लगने के कारण दो भाई हुए जख्मी, एक भाई का हुआ मौत 👉👉👉

                     सभी बच्चे को,Best Of luck !!! हमारे तरफ से .

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *