“Tandav Webseries “को लेकर चल रहा है सोशल मीडिया पर तांडव |Amazon Prime Video India

“Tandav Webseries ” को लेकर चल रहा है सोशल मीडिया पर तांडव

 

जैसे कि सभी को मालूम है मासूम प्राइवेट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिधर तरह तरह का वेब सीरीज और फिल्म रिलीज किया जाता है. हाल ही में एक वेब सीरीज रिलीज किया गया था जिसका नाम था तांडव. वेब सीरीज के मुख्य अभिनेता है सैफ अली खान.

पर इस सीरीज को लेकर कई सारे लोगों ने कई सारे तरीके का प्रश्न उठाया है. बीजेपी के दो नेता का कहना है किस वेब सीरीज में हिंदू religion को चोट पहुंचाया गया है. इसके कारण मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्ट ने अमेज़न प्राइम को एक नोटिस भेजा है वह सब सीन हटाने के लिए.
 
बीजेपी के नेता राम कदम जीने भी कहा कि इस वेब सीरीज में एक ऐसा सीन है जिधर भगवान शिव का त्रिशूल ,डमरू गलत तरीके से दिखाया गया है वेब सीरीज के सीन में. कई सारे लोगों का कहना है कि यह सिम के लिए स्ट्रिक्ट एक्शन लेना चाहिए इस वेब सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स के खिलाफ.
 
और तो और FIR भी फाइल किया गया है इस वेब सीरीज के खिलाफ-Sec 295A Of IPC,SEc-67A of IT ACT & Atrocities Act. इस Webseries के डायरेक्टर है आलिया अब्बास जफर, और लेखक है गौरव सोलंकी.
  
Watch Tandav Webseries Trailer :

coolie no.1 hindi film review👉

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *