Farmer Protest Update:कृषि आन्दोलन :Toll Plaza को Free कराया गया है

                कृषि आन्दोलन :Toll Plaza को Free कराया गया है 

photo-new indian express


कृषि कानून रद करने के लिए कृषि कृषि ने आज से आंदोलन तेज कर दिया है. रात के 12:00 बजे से शुरू हुआ है यह. उन लोगों ने Toll free कर दिया है. कृषियो ने पहले ही काहा था के वोह १२ तारिक से टोल free करने वाले है .उन का यह भी कहना है की सर्कार से बात चित के दरवाजे भी खुला है .उनका यह भी कहना है की अगर निओता आयेगा तोह वोह ज़रूर बात करेंगे .

क्रिशानो का यह टोल फ्री को देखते हुए, फरीदाबाद, हरियाणा के टोल में 3000 से भी पुलिस का बंदोबस्त किया गया है. कृषियो कार्य आंदोलन का यह आंदोलन पिछले कुछ दिनों से चल रहा है.

बोहोत सारे जगह पर निगरानी राखी जा रही है . पंजाब के अलग-अलग जिलों से तकरीबन 50000 किसान आ सकते हैं दिल्ली में आंदोलन को और मजबूत करने के लिए.

अंबाला के एक टोल , इंचार्ज रवि तिवारी से जब बात हुआ और पूछा गया इस आंदोलन के बारे में तो उन्होंने कहा,” प्रकाश 12:00 बजे से टोल फ्री कर दिया गया है कृषि आंदोलन के वजह से. 

अभी तक ऊपर से कोई भी आर्डर नहीं आया है जैसे ऑर्डर आएगा उस हिसाब से काम करेंगे.” जब पूछा गया कि कब तक चलेगा यह तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई भी अभी तक आर्डर नहीं आया है ऊपर से.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *