भारतीय सर्कार ने नियंत्रण मई लिया सभी Netflix,Amazon Prime,Hotstar -OTT platforms को

netflix under government
photo-firstpost

अब ऑनलाइन ,OTT प्लेटफार्म जैसे-NETFLIX,HOTSTAR,AMAZON PRIME सभी जलेगा भारतीय गवर्नमेंट के निर्देश पर. जैसे की खबर आई है अब तक हमारे देश में इन सब चीजों के ऊपर कोई भी नियम नहीं है. 

पर बुधवार एक नोटिफिकेशन आया है जो कहती है कि online films, digital news,current affairs content अब I&B Ministry जिनका मुखिया है Prakash Javadeka उनके निर्देश में रहेगा.

ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे फिल्म रिलीज किया जाता है जो कि बच्चों के लिए सही नहीं है. हमारे देश में बहुत सारी चीजों के ऊपर अभी भी नियंत्रण नहीं है. पर धीरे-धीरे सरकार सतर्क हो रहे हैं और एक के बाद एक चीजो के ऊपर अपनी नजर डाल रहे हैं.

 डिजिटल प्लेटफॉर्म आज एक ऐसा जगह है जिधर कोई भी कुछ भी डाल सकते हैं. और पिछले दिनों इसी कारण बहुत नुकसान भी पहुंचा है जो यह सब डालते हैं उनको , और कई कई बार कुछ लोगों को.


गवर्नमेंट निर्देश से कठिन नियम बनाया गया है कि यह सब चीज है ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नहीं देखा जा सकता है:-

१.जो जानबूझकर और दुर्भावना से राष्ट्रीय प्रतीक या राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करता है.

२.कोई भी चीज़ जो child pornography का प्रचार करता हो .

३.धार्मिक भावनाओं को अपमानित ककरते हो .

४.आतंकवाद को बढ़ावा देता है या प्रोत्साहित करता है


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *