Halloween 2020 wishes,images | 31 october Saturday

source-kimkomando

Halloween क्या है ?

परंपरा की शुरुआत प्राचीन सेल्टिक त्योहार समाहिन से हुई, जब लोग भूतों को भगाने के लिए अलाव जलाते थे और पोशाक पहनते थे. यह ज्यादातर बाहर के देशों में मनाया जाता था पर अभी भारत में भी बहुत सालों से मनाया जा रहा है. इस दिन पर बच्चे अलग-अलग तरीके का मार्क्स पहनते हैं.

बहुत सारे फिल्म बनाया गया है इस halloween विषय के ऊपर. आज सोशल मीडिया का दौर है. और सोशल मीडिया फिल्टर सभी को मालूम है. हर साल बड़े-बड़े सोशल मीडिया app जैसे-Snapchat,Instagram सब अपने-अपने हेलो इन फिल्टर्स निकालते हैं. और लोग फोटो खींच के हम ने सोशल मीडिया पर अपलोड करके #hashtag बनाते हैं.

Photo by freestocks.org from Pexels

Photo by Valeria Boltneva from Pexels

Photo by Tom Leishman from Pexels

Photo by Oleg Magni from Pexels

इस साल हेलोवीन, 31 october 2020 ,saturday यानी october महीने के अंतिम दिन पर मनाया जाएगा यह halloween. बहुत सारे जगह में halloween बहुत अलग तरीके से मनाया जाता है. कई जगह पर लोग अपने चेहरे पर रंग लगाकर अलग-अलग भूतों का छवि निकालते हैं. बहुत सारे स्कूल कॉलेज में तो कंपटीशन होता है कि कौन सबसे अच्छा भूतों का आकार ले पाएगा.


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *