source instagram/@boryspilchany
Ukraine एक महिला ने ,प्लेन के इमरजेंसी द्वार खोल के विमान के विंग पर चलने लगी। यह वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो गया है। Ukraine International Airlines का कहना है की ,”अचानक से एक महिला ने आपद्कालीन द्वार खोल के विमान के विंग पे चलने लगी। पूछे जाने पर महिला ने कही ,की उनको धुप के गर्मी हो रही थी इसीलिए उनोने यह क।“
यह Turkey से आई हुई थी ,और Ukraine के Kiev city मई होने के बाद यह घटना हुई। उन्होंने बोइंग 737-86N पर एक आपातकालीन निकास खोला और ‘कुछ हवा लेने के लिए’ विंग पर चढ़ गई.
Ladbible खबर के हिसाब से ,विमान लैंड होने के बाद ज़ादा तर जटरी विमान से उतर गए थे ,और वह महिला भी उतर ने के लिए लाइन मई खरी ही थी की अचानक से उन्होंने emergency द्वार खोलके बहार आ गयी। उस महिला के साथ उनके दो बच्चे भी थे जो मा को विडंन के ऊपर देख के चौक गए थे।