
Mandir/धर्मीय स्थान :
हाली मई ,कल यानि सनिवार ,अगस्त ३०/८/२०२० को ,अनलॉक ४ की नियम ,और गुइद्लिनेस निकल चूका है .गुइद्लिनेस के अनुसार सितम्बर के पहली हफ्ते से सभी धर्मीय जगा -जैसे मंदिर,गुरुद्वारा सब खोल दिया जायेगा .पर लोगो को सोशल दिस्तान्सिंग का पालन करते हुए कोई भी धर्मीय स्थान मई जाना है .
school,college,सिक्षा केंद्र :
स्कूल ,कॉलेज ,या कोई भी एजुकेशन/शिक्षा केंद्र ,के खेत्र मई ,स्नेकूल के बच्वाचे जो नभम श्रेणी से बरवी श्रेणी मई है सिर्फ वोही स्कूल जा सकते है .२०२० के सेपतेम्बेर मनिहे के ,२१ तारीफ से खोल दिया जायेगा .
मेट्रो ,रेल ,लोकल ट्रेन :
मेट्रो रेल /लोकल ट्रेन के खेत्र मई भी ,बोहोत सावधानी का पालन करके ,मेट्रो चालू किअ जायेगा एषा सुनने मई आया है .पर मेट्रो मई सोशल दिस्तान्सिंग को पालन करते हुए ,कोई भी जतरी को टिकीट नही दिया जायेगा ,सिर्फ स्मार्ट-कार्ड (smartcard)का इस्थामल किअ जायेगा .