लगातार बारिश और ठंडार स्होटॉर्म हो रहा है मुंबई
में

Mumbai:लगातार बारिश और ठंडार स्होटॉर्म हो रहा है मुंबई में. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट का कहना है कि मुंबई के ऊपर और भी बारिश होने वाला है. और हवा 60 से 70 kmph के स्पीड में चलने वाला है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का कहना है कि सभी अपने अपने घर पर रहे.
पिछले 24 घंटों में 33१.8mm बारिश हो चुका है मुंबई मई . थाने में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रहा है. 5 अगस्त यानी कल 149 mm बारिश हो चुका है .
कोरोना पेंडिंग के लिए ज्यादातर लोग अपने घर से ही काम कर रहे हैं. ऊपर से बारिश, सिचुएशन काफी जटिल है.सभी अपने अपने घरों मे सुरक्षित रहे.
इधर कुछ टिप्स है जिस को मानते आप कांग्रेस को फैलने से रोक सकते हो.
1.अपने हाथ पानी और साबुन से धोएं और एल्कोहल बेस्ड सेनीटाइजर यूज कीजिए.
2.कृपया सोशल डिस्टेंसिंग मीटिंग कीजिए.
3.अगर आपके पास में कोई भी खास रहा है या ठीक रहा है उनसे डिस्टेंसिंग मेंटेन कीजिए
4.रस्ते पर निकल कर अपना आंख नाक और मुंह में हाथ मत दीजिए.
5.सीखते वक्त अपना मुंह को अपने हाथ से या कोई नैपकिन से कवर कीजिए
6.जितना हो पाए अपने अपने घर पर ही रहे
7.अगर आप को बुखार है खांसी हो रहा है और तकलीफ हो रहा है और अनकंफरटेबल फील कर रहे हैं तोह आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.