INDIA में सामने आये कोरोना के डरा देने वाले खबर | 24 घंटे में 38,902 पॉजिटिव केस मिले

           भारत में सामने आये कोरोना के डरा देने वाले आंकड़े

पिछले 24 घंटे मई भारत मई ३८,९०२ लोग कोरोना आक्रमण के सिखर हुआ है .हर दिन कोरोना जादा से जादा बर रहा है .लोग है डरे हुआ .उपाय एक ही है सोशल दिस्तान्सिंग ,हाँथ धोना ,अच्चा इमुनिटी संग्जुता खाना खा ना .

                      Picture Source-India TV News
देश में कुल कोरोना मामले बढ़कर 10,77,618 हो गए हैं। इनमें से 6,77,423 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या वे ठीक हो गए हैं, जबकि अभी भी 3,73,379 सक्रिय मामले हैं। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अब तक कुल 26,816 मरीजों की मौत हो चुकी है.

डाक्टर मोंगा का ये कथन बेहद अहम है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय निरंतर कह रहा है कि अब तक देश में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड प्रारंभ नहीं हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इस दावे को कई स्वास्थ सलाहकार चैलेंज भी कर चुके हैं.

#corona #coronaupdates #coronavirus #coronanews #hindinews #indiacorona 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *