मिसाइल मैन Dr. APJ ABDUL KALAM की पुण्यतिथि

 

    Dr. APJ ABDUL KALAM:सपने देखने परेंगे   

     आपको पहले ,उसके बद ही सपने सच होंगे |

Dr.APJ ABDUL KALAM पूरा नाम Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam,भारत के ११ प्रेसिडेंट थे .वोह एक अरेओस्स्पस साइंटिस्ट और साथ ही साथ एक पॉलिटिशियन भी थे .वोह एक बोहोत बारे इन्स्पिरतिओन है आज भी ,बच्चो के लिया वोह एक बोहोत बारे मोतिवतिओनल और इन्स्पिरतिओनल आइडल है .
उनका जनम १३ अक्टूबर १९३१ ,इंडिया के तमिल नाडू मई हुआ था .उनको पद्मा भूसन और पद्मा विभुसन से भी सम्मानित किअ गया है. उनके अन्दर सीखने की भूख थी और वो पढ़ाई में कई-कई घंटे गुज़ारा करते थे. 

उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई रामनाथपुरम स्च्वार्त्ज़ मैट्रिकुलेशन स्कूल से पूरी की और उसके बाद तिरूचिरापल्ली के सेंट जोसेफ्स कॉलेज में दाखिला लिया. जहाँ से उन्होंने 1954 में भौतिक विज्ञान (Physics) में ग्रेजुएशन किया. 
उसके बाद साल 1955 में वो मद्रास चले गए जहाँ से उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की तालीम हालिस की.July के २७ २०१५  मई  उन्होंने अंतिम साश लिया थे .उनका डेथ शिल्लोंग मई हुआ था .

                    उनको भारत के मिसाइल मैन काहा जाता है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *